सिरका पंचायत के 60 विद्यार्थी किये गये सम्मानित

सिरका पंचायत भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By JITENDRA | June 15, 2025 9:18 PM
an image

अनगड़ा.

सिरका पंचायत भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से देश सशक्त होगा. महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों ने राष्ट्र को प्रथम माना व अपना सर्वस्व त्याग कर स्वतंत्रता संग्राम के अगुआ बने. विविधता में एकता भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. संस्कारयुक्त शिक्षा ही समृद्ध राष्ट्र का आधार है. शिक्षा के विकास में समाज का अहम योगदान होता है. किसी भी व्यक्ति की उपलब्धि निजी नहीं कही जा सकती है. बड़ा से बड़ा व्यक्ति स्वयं का स्कूल खोलकर अपने बच्चों को शिक्षित नहीं कर सकता है. सार्वजनिक स्थलों पर ही बच्चों को शिक्षित किया जाता है. मौके पर सिरका पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 60 विद्यार्थियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. अध्यक्षता मुखिया रौशन मुंडा ने की. मौके पर थाना प्रभारी हीरालाल साह, साहेबराम महतो, मनोज चौधरी, कामेश्वर महतो, बलराम महतो, पारसनाथ महतो, अजीत महतो, दुर्गा महतो, संजय महतो, पूरनचंद फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार, करमलाल महतो, बिपिन मुंडा, ग्राम प्रधान बाबूलाल मुंडा, शिवा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version