YBN यूनिवर्सिटी के संचालक के ठिकानों से बरामद हुए 67 लाख रुपये चुनाव में होने वाले थे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

YBN University Raid : YBN यूनिवर्सिटी के संचालक के ठिकानों से छापेमारी के दौरान बरामद 67 लाख रुपये को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अंचलाधिकारी घनश्याम कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक बरामद हुए पैसे सिल्ली चुनाव में इस्तेमाल होने थे.

By Kunal Kishore | November 7, 2024 8:32 AM
an image

YBN University Raid : YBN यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के घर से मंगलवार को छापेमारी के दौरान बरामद 67,62,620 रुपये और जेवरात को लेकर हेहल के अंचलाधिकारी घनश्याम कुमार ने रिपोर्ट तैयार की है. इसके आधार पर उनके खिलाफ चुटिया थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

छापेमारी को लेकर तैयार रिपोर्ट में अंचलाधिकारी ने दावा किया है कि बरामद पैसे का इस्तेमाल सिल्ली विधानसभा चुनाव में अनैतिक रूप से किया जाना था. यह कानूनन अपराध है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि बरामद पैसे, जेवरात और अन्य कागजात के संबंध में रामजी यादव की ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किये हैं.

चुनाव प्रभावित करने के लिए किया नकद जमा

अंचलाधिकारी ने रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार सुबह उन्हें शीर्ष स्तर से सूचना मिली थी कि सिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए काफी मात्रा में नकद और अन्य संसाधन एकत्र किये गये है. इसी सूचना पर उन्होंने पुलिस की टीम के सहयोग से रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित रामजी यादव के घर में छापेमारी की थी.

छापेमारी में आधा किलो सोना और हीरे का हार मिला था

छापेमारी के दौरान तलाशी के क्रम में उक्त नकद के अलावा 535 ग्राम सोने के जेवरात, 1600 ग्राम चांदी के जेवरात, एक हीरे का हार, 73 लाख का बाॅन्ड पेपर और विभिन्न बैंकों से संबंधित पासबुक व चेकबुक बरामद किये थे. बरामद पैसे की गिनती केनरा बैंक के अधिकारियों के सहयोग से करायी गयी थी, जबकि जेवरात का वजन स्थानीय ज्वेलरी दुकान से कराया गया. छापेमारी राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर और सियारटोली स्थित बीएड कॉलेज में हुई थी. हालांकि, यहां से टीम को कुछ बरामद नहीं हुआ था.

Also Read: Jharkhand News: YBN यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के 4 ठिकानों पर छापा, 67 लाख रुपये नगद समेत ये चीजें बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version