रांची. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसके लिए आठ बेंच का गठन किया गया था. इस लोक अदालत में 6757 वादों का निबटारा किया गया. साथ ही 75,53,454 रुपयों का निबटारा विभिन्न वादों में किया गया. डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि मासिक लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पूर्व से ही न्यायालयों द्वारा वादकारियों को नोटिस भेजा जा रहा था ताकि अधिक से अधिक लंबित वादों का निबटारा हो सके.
त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी
रांची. मुहर्रम को लेकर शनिवार को डेली मार्केट थाना में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने कहा कि रांची में हमेशा सभी धर्मों के लोग भाईचारे के साथ सभी त्योहारों को मनाते हैं, उसे बरकरार रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों में अफवाहों से दूर रहें, भाईचारे के साथ त्योहार मनायें. मुहर्रम के मौके पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. यदि कोई असामाजिक तत्व त्योहार में खलल डालने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी गड़बड़ी की आशंका हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. बैठक में रूट, झंडा, मिलन, बिजली, सड़क सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. इस अवसर सब इंस्पेक्टर परवीन कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, अकीलुर्रहमान, मो इस्लाम, सागर वर्मा, मो आफताब आलम, महबूब रिजवी, आदिल जहीर, जितेंद्र गुप्ता, मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, मो जमील, मो सज्जाद, अभिनव आनंद, सन्नी, मो अब्दुल्लाह, जसीम हसन, अली रजा, मो शकील, मो नवाब आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है