इन दो दुकानों से सात सेल्समैन गिरफ्तार
जांच के दौरान रांची के पंडरा बाजार और मोरहाबादी स्थित दो दुकानों से सात सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया. इनमें प्रभात रंजन सिंह, विजय कुमार, निखिल कुमार, मनोज कुमार, अनूप कुमार, भीम कुमार गुप्ता और पंकज कुमार शामिल हैं. उक्त कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पंडरा बाजार पहुंचे उत्पाद आयुक्त
उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला खुद पंडरा बाजार स्थित एक दुकान पर पहुंचे, वहां लोगों ने एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचने की शिकायत की. इसके बाद आयुक्त ने तत्काल उस दुकान को बंद करने का आदेश दिया. इसके अलावा सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया. कर्मचारी पर विभागीय निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी.
एक बोतल पर 10 से 50 रुपये अधिक वसूली
उत्पाद विभाग के अधिकारी को शिकायत मिली थी कि एक बोतल पर 10 से 50 रुपये अधिक वसूला जा रहा है. एक शराब की बोतल की कीमत 1950 रुपये थी और उसका 2000 रुपये लिया गया था. वहीं एक बोतल की कीमत 140 रुपये थी, लेकिन उसका 150 रुपये वसूला जा रहा था. सेल्समैन नगद के अलावा ऑनलाइन राशि देने पर भी एमआरपी से अधिक पैसा ले रहे थे.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया
भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान
Jharkhand Weather: 20 जुलाई को झारखंड में गरज के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट