डकरा. श्रम संशोधन कानून के विरोध में विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत राष्ट्रव्यापी टोकन हड़ताल का एनके एरिया में व्यापक असर देखा गया. हड़ताल समर्थक श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भारी बरसात में भी घूम-घूम कर हड़ताल का जायजा लेते रहे और मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की, जिसका असर यह हुआ कि जिन कामगारों ने हाजिरी बनायी, उन्होंने भी काम नहीं किया. संयुक्त मोर्चा के नेता सभी परियोजनाओं में घूम-घूम कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. मोर्चा के नेताओं ने बताया कि प्रथम पाली में केडीएच में 407 में 136, चूरी में 208 में 40, डकरा में 280 में 64, पुरनाडीह में 375 में 112 और रोहिणी में 225 में 49 कामगारों ने हाजिरी बनायी, लेकिन काम नहीं हुआ. प्रबंधन से हड़ताल को लेकर कोई डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल का असर तो हुआ है, लेकिन सभी जगहों पर काम हुआ है. दूसरी और तीसरी पाली में भी बड़ी संख्या में मजदूरों ने हड़ताल को अपना समर्थन दिया है. बैंक कर्मी भी हड़ताल पर रहे, जिसके कारण बैंक बंद रहा.
संबंधित खबर
और खबरें