रांची की सड़कों पर चलती है 15 हजार से अधिक ऑटो
रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा पड़ाव शुल्क के रूप में हर दिन हर ऑटो चालक से वसूली की जाती है. उन्होंने नगर निगम द्वारा हर माह ऑटो चालकों से पड़ाव शुल्क के रूप में अवैध वसूली का आरोप लगया. वर्तमान में डीजल, सीएनजी, पेट्रोल व ई-रिक्श सहित 15 हजार से अधिक ऑटो राजधानी रांची में चलते हैं.
इन रूटों पर नहीं चल रहे ऑटो
ऑटो चालकों के हड़ताल पर रहने के कारण सोमवार को 7000 ऑटो सड़कों पर नहीं दिख रहे. इसके तहत शहर के रातू रोड से बिरसा चौक के बीच ऑटो नहीं चल रहे. इसके अलावा रातू रोड से नगड़ी, रातू रोड से मांडर, रातू रोड से कांके और बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क के बीच ऑटो नहीं चल रहे हैं.
Also Read: झारखंड के इन गांवों में नहीं चाहता कोई बेटी ब्याहना, जानें कारण
हर दिन एक ऑटो से 120 रुपये की होती है वसूली
इधर, यूनियन के महासचिव ने कहा कि नगर निगम ऑटो चालकों से आईटीआई बस स्टैंड पर 25 रुपये, खादगढ़ा बस स्टैंड पर 25 रुपये, अरगोड़ा चौक पर 25 रुपये, रातू रोड में 25 रुपये और सदर अस्पताल के पास 20 रुपये लिये जाते हैं. ऐसे में हर दिन एक ऑटो से 120 रुपये की वसूली की जाती है.