Home Badi Khabar झारखंड में कोरोना की एंट्री के 77 दिन, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1806

झारखंड में कोरोना की एंट्री के 77 दिन, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1806

0
झारखंड में कोरोना की एंट्री के 77 दिन, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1806
New Delhi: Health workers wearing protective suits are seen in the premises of LNJP Hospital during the nationwide lockdown, in wake of the coronavirus pandemic, in New Delhi, Thursday, April 30, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist) (PTI30-04-2020_000160A)

रांची : झारखंड में कोरोना की एंट्री के 77 दिन बीत चुके हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1806 हो गया है. अब तक एक हजार संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि नौ संक्रमितों की मौत हो गई है. आपको बता दें कि 31 मार्च को झारखंड में कोरोना का पहला केस आया था. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

31 मार्च को कोरोना की एंट्री

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1806 हो गया है. महज 77 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी है. पिछले 22 मार्च को झारखंड में लागू लॉकडाउन के बाद 31 मार्च को राज्य में कोरोना का पहला मरीज मिला था. इसके बाद से धीरे-धीरे कोरोना ने वक्त के साथ रफ्तार पकड़ना शुरू किया. 1 मई से प्रवासियों के झारखंड लौटने के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

सात जिले से 43 नये केस

झारखंड के सात जिलों में सोमवार (15 जून) को 43 नये केस सामने आये. पूर्वी सिंहभूम जिले से 21, रांची एवं खूंटी से 6-6, चतरा से 5, लोहरदगा से तीन, हजारीबाग एवं पश्चिमी सिंहभूम से 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं. रांची में गुमला का एक संक्रमित मरीज इलाजरत है. वह कुवैत से लौटा है. दूसरी मरीज चर्च रोड का रहने वाला है.

एक हजार संक्रमित स्वस्थ, नौ की मौत

झारखंड में सोमवार (15 जून) को 95 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए, जबकि अब तक एक हजार संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस दौरान नौ संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में मृत्यु दर 0.45 प्रतिशत है, जबकि भारत में 2.86 प्रतिशत है.

78 हजार प्रवासियों में 1477 कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में अब तक पांच लाख 11 हजार 663 प्रवासी श्रमिक लौटे हैं, जिनमें 78 हजार 423 प्रवासियों के सैंपल लिये गये हैं. जो कुल श्रमिकों का 15.7 प्रतिशत है. इनमें 1477 प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दूसरे राज्यों से आनेवाले श्रमिकों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु से 2.3 प्रतिशत, दिल्ली से आये श्रमिकों में 2.85 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बांग्लादेश से आये 18 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव हैं.

116 कंटेनमेंट जोन

झारखंड में 116 कंटनमेंट जोन बनाये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 13 जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में है. पश्चिमी सिंहभूम में 11 और रांची में 10 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version