रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया ध्वजारोहण, नगर निगम, रिम्स, बीएयू व बीआईटी लालपुर में भी फहरा तिरंगा

रांची: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची के समाहरणालय परिसर में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उपविकास आयुक्त दिनेश यादव समेत जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर शहीदों की कुर्बानी हमेशा याद रखनी चाहिए.

By Guru Swarup Mishra | August 15, 2023 4:51 PM
an image

स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भू-बंदोबस्त कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भू-बंदोबस्त कार्यालय के सभी अधिकारियों/पदाधिकारियों/कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.

रांची के उपविकास आयुक्त दिनेश यादव ने विकास भवन परिसर में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्त्ता एवं अन्य ज़िलास्तरीय पदाधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची के कचहरी रोड स्थित रांची नगर निगम कार्यालय में प्रशासक शशि रंजन ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, उपप्रशासक रजनीश कुमार, सहायक प्रशासक ज्योति कुमार सिंह, सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनंद शेखर झा एवं निगम के सभी कर्मी उपस्थित थे.

रिम्स निदेशक प्रो (डॉ) आर के गुप्ता ने रिम्स स्थित राजेंद्र पार्क में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद झंडोतोलन किया.

आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. डॉ डीके शाही ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीआईटी लालपुर के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया. बीआईटी लालपुर की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने झंडोत्तोलन कर देश के प्रति कुर्बानी देने वाले अमर योद्धाओं को नमन कर उनकी वीरता को याद किया. इस आयोजन में एनएसएस के सदस्यों ने परेड किया. मौके पर शिक्षक, कर्मचारी व एनएसएस के पदाधिकारी व छात्र उपस्थित थे.

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची के केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया. इसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो और पत्र सूचना कार्यालय, रांची के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version