बोकारो मुठभेड़ पर बोला गृह मंत्रालय- नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के अभियान को मिली बड़ी सफलता
Bokaro Encounter Hindi News: झारखंड के बोकारो में सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि नक्सलवाद के खात्मे का अभियान जारी रहेगा. बोकारो के लुगू बुरू पहाड़ी की तलहटी में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है. उनका काम काबिल-ए-तारीफ है.
By Mithilesh Jha | April 21, 2025 3:10 PM
8 Naxals Killed in Jharkhand Encounter| बोकारो के लुगु बुरू पहाड़ की तलहटी में सुरक्षा बलों के साथ प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों की मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ने सुरक्षा बलों की तारीफ की है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी मुहिम निरंतर जारी है. नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों को आज एक और बड़ी सफलता मिली. झारखंड के बोकारो में लुगु पहाड़ की तलहटी में हुई एक मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गये. इनमें से एक शीर्ष स्तर का नक्सली नेता विवेक, जिस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. 2 अन्य कुख्यात नक्सलियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है. हमारे सुरक्षा बलों ने बेहतरीन काम किया है. हम उनके काम की प्रशंसा करते हैं.’
Our march to eliminate Naxalism continues unabated.
Today security forces achieved another significant success in the ongoing operation to uproot Naxalism. In an encounter at Lugu Hills in Bokaro, Jharkhand, 8 Maoists were neutralised, including a top-level naxal leader, Vivek,…
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 21, 2025
एक करोड़ का इनामी शीर्ष नक्सली विवेक भी मारा गया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ हुई इस बड़ी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है. कहा है कि मारे गये 8 माओवादियों में शीर्ष नक्सली विवेक भी शामिल है, जिस पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. गृह मंत्री ने कहा कि सुबह-सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो के साथ झारखंड पुलिस के जवान भी शामिल थे. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मुठभेड़ स्थल से जवानों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. गृह मंत्री ने इसे नक्सलवादियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई बताया है. यह नक्सलवादियों के खात्मे के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।