बोर्ड परीक्षा के दिन 8वीं के बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलेगा या नहीं? आ गया बड़ा अपडेट

Board Exam Update : 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कल 10 मार्च को है. राज्य में परीक्षा के दिन बच्चों को मध्यान्ह भोजन मिलेगा या नहीं इस पर एक बड़ा अपडेट आया है.

By Dipali Kumari | March 9, 2025 2:38 PM
an image

Board Exam Update| (रांची) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 10 मार्च को है. 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. इसके मद्देनजर राज्य में परीक्षा के दिन भी बच्चों को मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया गया है. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक शशि रंजन ने इस संबंध में सभी जिला अधीक्षक को पत्र लिखा है.

परीक्षा केंद्र पर मध्यान्ह भोजन देने का निर्देश

जिला अधीक्षक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 10 मार्च को आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा होनी है. परीक्षा के बाद सभी बच्चों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर मध्याह्न भोजन दिया जाएगा. उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र होने की स्थिति में बच्चों को निकटतम मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन देने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा

8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कल 10 मार्च को दो पालियों में संपन्न होगी. पहली पाली में हिंदी, अंग्रेजी और एक अतिरिक्त भाषा की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में गणित, विज्ञानं, और सामाजिक विज्ञानं की परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 10:45 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. जिनमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. मालूम हो ये परीक्षा पहले 28 जनवरी को निर्धारित थी, लेकिन जैक अध्यक्ष नहीं होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें :

Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक

प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version