Ranchi News: रांची में मकान गिरने से दर्दनाक हादसा, मलबे के नीचे दबकर 9 साल के बच्चे की मौत
Ranchi News: रांची के सोनाहातू में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ. प्रखंड के तेलवाडीह गांव में भारी बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. ध्वस्त मकान के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी. पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
By Rupali Das | July 7, 2025 3:22 PM
Ranchi News | सोनाहातू, अखिलेश कुमार महतो: राजधानी रांची के सोनाहातू में मकान गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोनाहातू प्रखंड के तेलवाडीह पंचायत के अन्तर्गत तेलवाडीह गांव में बीती रात को भारी बारिश से मकान धवस्त हो गया. हादसे की चपेट में आने से घर में परिवार के साथ सो रहे 9 साल के बच्चे की मौत हो गयी.
घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि
मृतक की पहचान सुभाष प्रमाणिक के 9 वर्षीय पुत्र शिवा प्रमाणिक के रूप में की गयी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि फणी भूषण सिंह मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही प्रशासन को भी मामले की सूचना दी गयी. मामले की सूचना मिलते ही सोनाहातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मृतक मूलरूप से ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड़ गांव का था. वह वर्तमान में तेलवाडीह गांव में अपने मामा घर पर परिवार के साथ रहता था. मालूम हो कि लगातार हो रही भारी बारिश ने घर की नींव को कमजोर कर दिया, जिससे मकान ध्वस्त हो गया. मकान गिरने से बच्चा उसके नीचे दब गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।