रांची. झारखंड में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में खरीदे गये धान के एवज में 95 प्रतिशत राशि का भुगतान सरकार द्वारा किसानों को कर दिया गया है. सरकार पर किसानों की देनदारी 962.06 करोड़ है. इसमें से अब तक किसानों को 916.89 करोड़ का भुगतान किया है, जो कुल राशि का 95 प्रतिशत है. अब भी किसानों पर सरकार की देनदारी लगभग 45 करोड़ रुपये बनती है. सरकार की ओर से राज्य में 58,860 किसानों से 40.08 लाख क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है. अब तक पहली किस्त के रूप में सभी 58,860 किसानों के बीच 460.98 करोड़ रुपये और दूसरी किस्त के रूप में 54,011 किसानों के बीच 419.74 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं 53,593 किसानों को दूसरी किस्त के साथ-साथ बोनस की राशि का भुगतान किया गया है. केंद्र सरकार ने इस बार साधारण धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान की दर 2310 रुपये तय की थी. इसमें राज्य सरकार की ओर से प्रति क्विंटल 100 रुपये का बोनस दिया गया. ऐसे में किसानों से साधारण धान की खरीदारी पर 2400 रुपये प्रति क्विंटल राशि के भुगतान किया गया. सरकार की ओर से धान खरीद को लेकर 60 लाख क्विंटल का लक्ष्य तय किया गया है. लेकिन निर्धारित लक्ष्य के लगभग 69 प्रतिशत ही खरीदारी हो पायी थी. सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य की आधी राशि का भुगतान धान खरीद के समय करने का प्रावधान था. साथ ही कहा गया था कि दूसरी किस्त व बोनस की राशि का भुगतान राइस मिलरों से चावल आने के बाद किया जायेगा. राज्य में 15 दिसंबर 2024 से धान खरीद की शुरुआत हुई थी, जो 15 अप्रैल तक चली.
संबंधित खबर
और खबरें