मोबाइल कंपनियां बिना सहमति के नहीं दे सकती वैल्यू एडेड सर्विस

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकार के सहयोग से महिला जनशक्ति संगठन की ओर से शनिवार को सिल्ली में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:13 PM
feature

ट्राई की ओर से उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम, पुरस्कृत हुए प्रतिभागी

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकार के सहयोग से महिला जनशक्ति संगठन की ओर से शनिवार को सिल्ली में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपभोक्ताओं के सशक्तीकरण के लिए कई प्रकार की जानकारी दी गयी. दूरसंचार व प्रसारण सेवा में शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी, उपभोक्ताओं के अधिकार और विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी. कॉर्डिनेटर जीतेंद्र त्रिपाठी ने लोगों को ट्राई की ओर से मोबाइल कंपनियों के लिए जारी किये गये निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोबाइल कंपनियां उपभोक्ताओं बिना सहमति के कोई वैल्यू एडेड सर्विस नहीं दे सकती है. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के उपयोग के भी तरीके बताये गये. कैग मेंबर सुमन कुमारी ने कार्यक्रम के अंत में लोगों से फीडबैक लिये. लोगों के बीच दी गयी जानकारियों से संबंधित सवाल पूछे गये. बेहतर जबाव देने वालों को संस्था की निदेशिका सुमन कुमारी ने पुरस्कार दिये. वार्ड सदस्य रिंकू देवी, सुनीता देवी समेत कई को पुरस्कार मिला. महिला जनशक्ति संगठन की निदेशक सुमन कुमारी, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, जीतेंद्र कुमार त्रिपाठी, सदस्य राजेश कुमार, वार्ड सदस्य रिंकू देवी, उर्मिला देवी, पिंकी भगत, गोविंद कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

ट्राई की शिकायत शाखा खोलने की मांग :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version