मर्यादा का पालन कर मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है प्राणी

श्रीरामकथा के चतुर्थ दिन प्रभु की बाल लीला, मातृ-पितृ भक्ति, विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण का वन गमन, ताड़का व सुबाहु का वध, अहिल्या उद्धार, गंगा की महिमा, जनकपुर भ्रमण, सीता स्वयंवर का वर्णन किया गया

By JITENDRA | April 2, 2025 9:12 PM
an image

अनगड़ा.

जोन्हा श्रीराम मंदिर में आयोजित श्रीरामकथा के चतुर्थ दिन प्रभु की बाल लीला, मातृ-पितृ भक्ति, विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण का वन गमन, ताड़का व सुबाहु का वध, अहिल्या उद्धार, गंगा की महिमा, जनकपुर भ्रमण, सीता स्वयंवर का वर्णन किया गया. कथावाचिका सुश्री शैलप्रिया ने कहा कि श्रीहरि जब पृथ्वी पर बाल रूप में अवतरित हुए तो वे साधारण बालक थे. लेकिन बाद में अपने कर्मों और मर्यादा के पालन से मर्यादा पुरुषोत्तम बने. श्रीराम ने हमेशा मर्यादा का पालन किया, चाहे वह व्यक्तिगत स्तर पर हो या राज्याभिषेक के बाद. इस मृत्युलोक में जन्म लेनेवाला प्रत्येक प्राणी किसी भी परिस्थिति में मर्यादा का पालन करते हुए मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है. श्रीराम ने इसका उदाहरण प्रस्तुत किया है. राम नाम जीवन का आधार है. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने भी कथा अमृत का आनंद लिया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष साहू, बलराम साहू, प्रदीप साहू, सीताराम साहू, मधुसूदन साहू, विनोद मिश्रा, कृष्णा साहू, किशोर साहू, विकास साहू, अजय मंडल, चंद्रभूषण भुईयां, पंकज गुप्ता, परमेश्वर साहू, राजीव साहू, महिपाल पातर, उदय साहू, विनय साहू, श्रीराम साहू, सारा, सुरभि, मुस्कान आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version