: नागपुरी उपन्यास का अंग्रेजी अनुवाद इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायेगी : कुलपति रांची . रांची विवि जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग की शिक्षिका डॉ शकुंतला मिश्र द्वारा लिखित नागपुरी उपन्यास सातों नदी पार का अंग्रेजी अनुवाद ए क्रॉस द रिवर सातों का शनिवार को लोकार्पण किया गया. पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद रांची विवि अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ किरण मिश्रा ने किया है. विवि अंतर्गत मास कम्यूनिकेशन विभाग में नागपुरी साहित्य संस्कृति मंच की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में रांची विवि के कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा कि नागपुरी एक क्षेत्रीय भाषा है. अंग्रेजी अनुवाद इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगा. यह पुस्तक झारखंड की संस्कृति को पूरे विश्व में उजागर करने में सहायक होगी. पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने कहा कि नागपुरी भाषा के उपन्यास का अंग्रेजी अनुवाद मील का पत्थर साबित होगा. इससे नागपुरी साहित्य को नया आयाम मिलेगा. रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू ने कहा कि जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं का अंग्रेजी में अनुवाद होने से झारखंड को एक नयी पहचान मिलेगी. डॉ किरण मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं का किसी भी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद करना एक चुनौती है, लेकिन इस उपन्यास की सरल सहज भाषा ने इस चुनौती का सामना करने में उन्हें काफी मदद प्रदान की. उपन्यास में झारखंड की व्यथा कथा को सामने लाने का प्रयास किया गया है. यह उपन्यास झारखंड की समस्याओं को भी उजागर करता है. इसका प्रकाशन कनाडा में किया गया है. डॉ शकुंतला मिश्रा ने कहा कि बीए ऑनर्स (नागपुरी ) के पाठ्यक्रम में यह शामिल है. डॉ उमेश नंद तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के निदेशक डॉ बीके झा, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद मेहता, डॉ हरिओम पांडेय, कुमारी भारती सिंह, डॉ सिकरादास तिर्की, मनपुरन नायक, माप तौल संस्थान के पूर्व निदेशक अवधमणि पाठक, डॉ सुप्रिया, डॉ सीमा प्रसाद, डॉ गीता कुमारी सिंह, डॉ शशि कुमारी, डॉ दमयंती सिंकु, डॉ अनुपमा मिश्र, डॉ सुखदेव साहु, डॉ राम कुमार, शैलजा बाला, सुरेश प्रसाद निराला, मीना, सीमा, प्रवीण, नवल सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें