Ranchi News : नशा से केवल व्यक्ति के लिए नहीं, पूरे समाज के लिए है खतरा : डीसी

झारखंड सरकार की ओर से चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को आर्यभट्ट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:02 AM
an image

नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत आर्यभट्ट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम

रांची. झारखंड सरकार की ओर से चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को आर्यभट्ट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति को भी बाधित करता है. हमारा लक्ष्य है कि रांची जिला का हर नागरिक, विशेषकर युवा, नशे के खतरे से अवगत हो और एक स्वस्थ, सशक्त और जागरूक समाज का निर्माण करे. डीसी ने इस दौरान नशे की लत से मुक्ति के लिए चलाये जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से संचालित नशामुक्ति केंद्रों, परामर्श सेवाओं और सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की घोषणा की. कार्यक्रम में एनसीबी नशे के दुष्प्रभावों को दर्शाने वाली एक शॉर्ट फिल्म को दिखाया गया. सीआइपी और रिनपास के प्रतिनिधियों ने नशे की लत से मुक्ति के उपायों और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला. सिविल सर्जन ने नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में रांची विवि, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त रांची जिले के निजी और सरकारी उच्च विद्यालयों के 300 प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की.

जागरूकता रैली निकाली, लोगों को दिलायी शपथ :

नशा से दूर रहे युवा पीढ़ी :

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने नशे की तस्करी और अवैध व्यापार के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और कठोर कार्रवाई पर प्रकाश डाला. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने साथियों को भी प्रेरित करने की अपील की.

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version