नामकुम. रविवार की दोपहर तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में रामपुर पंचायत के जरेया सरईटोली जंगल में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी. मवेशियों के शव जंगल में जहां-तहां पडे हैं. घटना की जानकारी ग्रामीणों को सोमवार को हुई जब वे जंगल की ओर गये. सूचना पर पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी व पूर्व मुखिया महादेव मुंडा घटनास्थल पहुंचे व जानकारी लेने के बाद मुआवजे को लेकर अंचलाधिकारी को सूचना दी. महादेव मुंडा ने बताया कि सभी मवेशी गांव के लोगों के हैं. रविवार की सुबह मवेशी चरने के लिए जंगल की ओर गये थे, परंतु देर शाम तक नहीं लौटे. कुछ दिन पहले क्षेत्र में बाघ आने की सूचना के बाद से ग्रामीणों ने खोजबीन करने की हिम्मत नहीं की. सोमवार को ग्रामीणों को जानकारी मिली. ग्रामीणों ने मवेशियों के अंतिम संस्कार व आपदा के तहत मुआवजे की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें