हाथियों के झुंड ने कई घर ढाहे व अनाज खा गये

हाथियों के झुंड ने ओझासाड़म पंचायत में एक दर्जन घरों को नुकसान पहुंचाया है

By KALICHARAN SAHU | July 31, 2025 8:54 PM
feature

प्रतिनिधि, बुढ़मू.

हाथियों के झुंड ने ओझासाड़म पंचायत में एक दर्जन घरों को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने पंचायत के भंदुवा टोंगरी निवासी सुरेंद्र मुंडा, वीरेंद्र मुंडा, राजेश मुंडा, रंथू मुंडा, रहीम मुंडा, सुरेश मुंडा के घर को ध्वस्त कर रखा अनाज खा गये. साथ ही तुलसी मुंडा की फसल नष्ट कर दी. गांव के असनाही टोला में मनोज गंझू के घर को ध्वस्त कर रखा अनाज खा गये और एक मवेशी को मार डाला. साड़म गांव के गम्हरिया टोला में रवींद्र उरांव और चारो राम के घर को ध्वस्त कर रखा अनाज खा गये. आरा देवरखंड में झरी मुंडा और गुदनू मुंडा के घर को ध्वस्त कर रखा हुआ अनाज खा गये. सूचना पाकर ओझासाड़म के मुखिया प्रतिनिधि राजू उरांव पीड़ित परिवार से मिले और खाद्य सामग्री और तिरपाल उपलब्ध कराया. विधायक सुरेश बैठा ने पीड़ित परिवार को वन विभाग की ओर से तत्काल मुआवजा दिलाने की बात कही. पीड़ित परिवार शुक्रवार को विधायक सुरेश बैठा मिलेंगे. हाथियों का झुंड सिरम के जंगल में डेरा जमाये हुए हैं.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version