24 घंटे में कुछ समय समाज कल्याण में जरूर बितायें

कुटकी पुरनाडीह में वीर आदिवासी सिनंगी दई प्रतिमा की स्थापना सह जतरा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:18 PM
an image

कुटकी पुरनाडीह में वीर शहीद सिनंगी दई प्रतिमा का स्थापना दिवस मनाया खलारी. कुटकी पुरनाडीह में वीर आदिवासी सिनंगी दई प्रतिमा की स्थापना सह जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत मिंज और विशिष्ट अतिथि टंडवा दक्षिणी जिप सदस्य नेहा उरांव, रैयत विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता मौजूद थे. अध्यक्षता रामकुमार उरांव ने की. अतिथियों ने सिनगी दई की प्रतिमा पर पारंपरिक तरीके से पूजा की. साथ ही सरना प्रार्थना की गयी. मुख्य अतिथि पुनीत मिंज ने सिनंगी दई की जीवन संघर्ष के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सिनंगी दई के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए. उन्होंने आजादी की लड़ाई में महिलाओं के साथ अहम भूमिका निभायी थी. उनके योगदान को आदिवासी व महिलाएं कभी भूला नहीं सकते हैं. कहा कि इस प्रतिमा के समक्ष लोग संकल्प लें कि अपना जीवन समाज के कल्याण के लिए जरूर निकालें. 24 घंटे में कुछ समय समाज कल्याण के काम में जरूर बिताना चाहिए. इस अवसर पर जतरा मेला का भी आयोजन किया गया. वहीं, खोड़हा टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों के गीतों पर ग्रामीण झूमते रहे. संचालन रामलखन गंझू ने किया. मौके पर मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य अनुप्रिया कुमारी, इलियास अंसारी, दाले उरांव, दीपक दास, रंथू उरांव, संतोष महली, विनय खलखो, नरेश गंझू, धनराज भोगता, जालिम सिंह, रोशन होरो, दीपक किस्कू, राजेंद्र उरांव, बालेश्वर उरांव, सुनील उरांव, विनय उरांव, रवि उरांव, अजय उरांव, सागर उरांव, जयपाल उरांव, विशुन उरांव, रूपलाल उरांव, रामविलास भोगता, भरत गंझु, शिवशंकर उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version