मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने फरार अप्राथमिक अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी धनन्जय बैठा ने बताया कि ब्रजेश गंझू उर्फ सरदार जी, उर्फ गोपाल सिंह भोगता, पिता स्वर्गीय पचू गंझू, ग्राम सुहावन, थाना लावालौंग, जिला चतरा का निवासी है. जिसके विरुद्ध मैक्लुस्कीगंज थाना में विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज है. बताया गया कि ब्रजेश गंझू लंबे समय से फरार चल रहा है. उसके विरुद्ध न्यायालय रांची द्वारा निर्गत इश्तेहार को लावालौंग थाना पुलिस के सहयोग से स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल नगाड़ा बजाकर दो गवाहों के समक्ष उसके घर पर विधिवत चिपकाया गया. मौके पर मैक्लुस्कीगंज पुलिस अवर निरीक्षक डेगन कुमार सहित लावालौंग व महिला पुलिस मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें