रांची. साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच सृजन संसार द्वारा जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र मेकन कॉलोनी, श्यामली में काव्य-गोष्ठी की गयी. अध्यक्षता डॉ सुरिंदर कौर नील व मंच संचालन डॉ रजनी शर्मा ने किया. कवि-कवयित्रियों की कविता, गीत व गजल की प्रस्तुतियों ने कला केंद्र के प्रांगण में सावन को साकार कर दिया. मंच के अध्यक्ष सदानंद सिंह यादव ने कहा कि सावन केवल एक ऋतु नहीं बल्कि भारतीय जीवन, साहित्य और संस्कृति में एक गहरी आत्मिक अनुभूति है. साहित्यकारों ने अपनी रचना में कभी शृंगार, कभी विरह तो कभी प्रकृति के प्रतीक के रूप में अपनी प्रस्तुति दी. गोष्ठी में अमित कुमार, रेनू झा, संगीता सहाय, मीनाक्षी प्रकाश, रंजना वर्मा, मधुमिता साहा, सुनीता अग्रवाल, अमरेश कुमार, कविता रानी सिंह, कामेश्वर सिंह कामेश, सुकुमार झा आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. मौके पर डाॅ अंजेश कुमार, अमरेश कुमार, कला केंद्र की प्राचार्या लिली मुखर्जी, सीमा सिन्हा उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें