Ranchi News : रक्षाबंधन पर 95 वर्षों बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, नौ अगस्त को बांधी जायेगी राखी
इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर ऋषिकेश पंचांग के अनुसार दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो 95 वर्षों बाद आया है.
By MUNNA KUMAR SINGH | August 6, 2025 12:52 AM
(विशेष संयोगों की त्रिवेणी)
रांची(मुन्ना सिंह). इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर ऋषिकेश पंचांग के अनुसार दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो 95 वर्षों बाद आया है. श्रावण पूर्णिमा तिथि इस बार आठ अगस्त की दोपहर 1:42 बजे से प्रारंभ होकर नौ अगस्त की दोपहर 1:23 बजे तक रहेगी. हालांकि पूर्णिमा के साथ ही भद्राकाल भी लग रहा है, जो नौ अगस्त की रात 1:52 बजे तक रहेगा. इसलिए रक्षाबंधन का पर्व नौ अगस्त को सूर्योदय के बाद मनाना शुभ माना गया है. ज्योतिषाचार्य डॉ विनीत अवस्थी के अनुसार नौ अगस्त की सुबह 5:45 से दोपहर 1:23 बजे तक राखी बांधना अत्यंत शुभ रहेगा. इस अवधि में भद्रा समाप्त हो चुकी होगी और पूर्णिमा भी विद्यमान रहेगी. इस वर्ष रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का एक साथ पड़ना पर्व को अत्यंत विशिष्ट बनाता है. ऐसा संयोग वर्ष 1930 के बाद पहली बार बन रहा है. साथ ही श्रावण शुक्ल पक्ष के 16 दिन पूर्ण होने से इसका धार्मिक महत्व और बढ़ गया है.
भविष्य पुराण में वर्णित वैदिक राखी विधि
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, यदि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को वैदिक विधि से रक्षा-सूत्र बांधें, तो उसकी रक्षा स्वयं भगवान विष्णु करते हैं. एक लाल कपड़े में थोड़े से अक्षत (चावल) और पीली सरसों रखकर पोटली बनायी जाती है. इसे मौली से बांधकर गंगाजल से शुद्ध किया जाता है. फिर इसे भगवान श्रीहरि विष्णु के इस मंत्र से अभिमंत्रित किया जाता है.
इसके पश्चात यह रक्षा-सूत्र भाई के दाहिने हाथ में बांधा जाता है.
आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक
राखी बांधते समय बहनें तीन गांठें लगाती हैं, जो त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित होती है. पहली गांठ भाई के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए. दूसरी गांठ बहन की लंबी उम्र और उसके परिवार की सुख-समृद्धि. तीसरी गांठ भाई-बहन के रिश्ते में अटूट प्रेम और दृढ़ता के लिए होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।