थी ने मंगलवार की सुबह में प्रखंड के लालगढ़ पतरा में महिला कुंती देवी (75) को कुचलकर मार डाला.
By JITENDRA | May 6, 2025 10:00 PM
प्रतिनिधि, अनगड़ा.
हाथी ने मंगलवार की सुबह में प्रखंड के लालगढ़ पतरा में महिला कुंती देवी (75) को कुचलकर मार डाला. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतका सिमलिया निवासी कपिल प्रजापति की पत्नी थी. हादसा सुबह पांच बजे की है. कुंती देवी सुबह अपने गांव के बगल में स्थित लालगढ़ पतरा में लकड़ी चुनने गयी थी. इसी बीच पतरा के पास हाथी ने उन्हें पटक दिया. जमीन पर गिरते ही कुंती देवी को हाथी ने पैर से कुचल दिया. काफी देर तक कुंती देवी जब, अपने घर नहीं लौटी तो परिजन उन्हें ढूंढ़ने लालगढ़ पतरा गये. वहां उनका शव देखा. ग्रामीणों ने हाथी को सालहन की ओर जाते देखा. फिलहाल हाथी सालहन व रूक्का के समीप है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग व अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वन विभाग की ओर से मृतका के पुत्र मदन प्रजापति को 25 हजार रुपये तत्काल मुआवजा राशि प्रदान किया गया. वनपाल नीतिन गुप्ता ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद मुआवजा की शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, सुनील महतो, आजसू के वीरेन्द्र सिंह भोगता, मुखिया दुर्गा मुंडा, अगमलाल महतो, सावन महतो, सिकंदर अंसारी व वनपाल नीतिन गुप्ता, शिवनारायण महतो, कृष्णा महतो मौके पर पहुंचे. गौरतलब हो कि इसी हाथी ने सोमवार की रात 11 बजे गेतलसूद डैम मार्ग से गुजर रहे बारातियों को भी दौड़ाया था.
हाथी के हमले से युवक घायल : अनगड़ा.
जंगल से भटका हाथी रूक्का गांव पहुंचा
ओरमांझी. प्रखंड के
रूक्का ग्राम स्थित डैम किनारे मंगलवार को एक जंगली हाथी को सुबह में देखा गया. जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हाथी डैम में घुसकर सालहन अनगड़ा की ओर जाने का प्रयास करता रहा, लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा पटाखे जलाने के बाद वह लौटकर दिन भर रूक्का गांव डैम किनारे एक आम बगान में जमा रहा. वन विभाग के अधिकारी भी दिन भर उसकी सुरक्षा में मुस्तैद रहे. मंगलवार को शाम छह बजे हाथी को ओरमांझी सीमा पार कर अनगड़ा सीमा में प्रवेश कर सालहन की ओर चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।