Ranchi News : मिट्टी की उर्वरता में सुधार के तरीके बताये

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान (आरकेएमवीइआरआइ), मोरहाबादी व लोक प्रेरणा देवघर की ओर से यूथ इन रुरल इनोवेशन विषय पर कार्यशाला हुई.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 23, 2025 8:25 PM
an image

रांची. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान (आरकेएमवीइआरआइ), मोरहाबादी व लोक प्रेरणा देवघर की ओर से यूथ इन रुरल इनोवेशन विषय पर कार्यशाला हुई. इसमें नागालैंड विवि के प्रधान मार्गदर्शक प्रो प्रभाकर शर्मा ने बायोचार आधारित इनोवेशन और रिसर्च पर व्याख्यान दिया. बायोचार का निर्माण लकड़ी व अन्य चीजों से होता है. यह मिट्टी में कार्बन को लंबे समय तक बनाये रहने में मदद करता है. मिट्टी की उर्वरता में सुधार करता है. लोक प्रेरणा के विकास सलाहकार सतीश कुमार कर्ण ने ग्रामीण विकास में इंटर्नशिप की भूमिका, नवाचार व उच्च शिक्षा की राह जैसे विषय पर अपनी बात रखी. इंटर्न आशीष कुमार ने बायोचार व उत्पादकता, कमलेश चौधरी ने एफपीओ व आउटरीच, शोभा कुमारी ने दस्तावेजीकरण व नमिता कुमारी ने प्रशिक्षण व जल संरक्षण पर अपने-अपने अनुभव साझा किये. मृदा विज्ञान विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी ने शोध के अनुभव साझा किये. मौके पर संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ राघव ठाकुर भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version