
वरीय संवाददाता, रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के करम टोली चौक के पास दुर्घटना में जख्मी हिंदपीढ़ी निवासी युवक अहद की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि बरियातू निवासी हर्ष नामक युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर उसके चालक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह हजारीबाग जिला का रहनेवाला है और पेशे से छात्र है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की देर रात करीब 11.30 बजे की है. स्कॉर्पियो चालक युवक ने तेज रफ्तार में एक बुलेट में धक्का मार दिया था. घटना के बाद बुलेट में सवार दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान देर रात करीब 2.30 बजे अहमद को मृत घोषित कर दिया. घटना में बुलेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं स्कॉर्पियो को भी क्षति पहुंची है. इस कारण घटना के बाद चालक भाग नहीं सका. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस वहां पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया. परिजनों के शनिवार को आने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है