Home झारखण्ड रांची Ranchi News : हटिया-पटना ट्रेन से 22 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Ranchi News : हटिया-पटना ट्रेन से 22 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

0
Ranchi News : हटिया-पटना ट्रेन से 22 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रांची. हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 18626) में जांच के दौरान आरपीएफ टीम ने सामान्य कोच में एक पुरुष यात्री को संदिग्ध अवस्था में दो पिट्ठू बैग के साथ यात्रा करते देखा. संदेह होने पर उस व्यक्ति के बैगों की तलाशी ली गयी. तलाशी लेने पर लगभग 22 लीटर शराब की बोतल बरामद की गयी. इसकी कीमत 18,610 रुपये है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रभात कुमार बताया. वह बिहार के नालंदा जिला के हॉल्दिया का निवासी है. उसने कहा कि यह शराब उसने रांची से खरीदी थी और बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था. फ्लाइंग टीम के एएसआइ अनिल कुमार ने उक्त शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version