आधार सेंटर पर मांगा जा रहा है क्यूआर कोड वाला जन्म प्रमाण पत्र
अभिभावक जब अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर पहुंच रहे हैं तो यहां क्यूआर कोड वाला जन्म प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है. ज्ञात हो कि रांची नगर निगम में वर्ष 2017 से पहले क्यूआर कोड युक्त प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता था.
Also Read: My 11 Circle: झारखंड के एक ड्राइवर की चमकी किस्मत, रातोंरात बन गया करोड़पति, जीत लिए 1.55 करोड़ और थार
शपथ पत्र दीजिये तब बनेगा क्यूआर कोड वाला प्रमाण पत्र
अगर आप पुराने जन्म प्रमाण पत्र पर क्यूआर कोड चढ़ाने के लिए नगर निगम कार्यालय आते हैं तो इसके लिए आपको दफ्तर के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. माता‐पिता के आधार कार्ड के साथ पुराना बर्थ सर्टिफिकेट नगर निगम में जमा करना होगा. साथ ही एक शपथ पत्र भी जमा करना होगा. इसके बाद अगर पहुंच और पैरवी है, तो आपका प्रमाण पत्र कुछ दिन में बन जायेगा. अन्यथा देरी हो सकती है.
3.06 लाख जन्म प्रमाण पत्र बिना क्यूआर कोड के
रांची नगर निगम में एक दिन में औसतन 70‐80 जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आते हैं. अगर इसे 50 ही मान लिया जाये, तो एक माह में लगभग 1500 जन्म प्रमाण पत्र रांची नगर निगम जारी करता है. इस प्रकार से एक साल में रांची नगर निगम 18 हजार जन्म प्रमाण पत्र बनाता है. अगर अलग झारखंड राज्य के तिथि वर्ष 2000 से इसकी गणना की जाये, तो वर्ष 2017 तक रांची नगर निगम द्वारा 3.06 लाख जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है. लेकिन, इस पर क्यूआर कोड नहीं है.
Also Read: Maiya Samman Yojana: देवघर में आधार सीडिंग के लिए लगेगा शिविर, इस बार मौका छूटा तो नहीं मिलेंगे 2500 रुपए