Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने रांची सहित इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज कई जिलों में बारिश हो सकती है. शनिवार को राजधानी रांची समेत दुमका, देवघर, धनबाद, हजारीबाग समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
By Kunal Kishore | August 31, 2024 7:02 AM
Aaj Ka Mausam : झारखंड में इंद्र देव की कृपा बरस रही है. राज्य में पिछले दिनों अच्छी बारिश देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र लोगों के चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तरी तथा मध्य भागों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
रांची सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, लातेहार, कोडरमा, चतरा, पलामू और गढ़वा में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यहां वज्रपात की भी चेतावनी दी है. बारिश के दौरान लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे.
संताल में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने संताल परगना समेत कोयलांचल के जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. गोड्डा, दुमका, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा में आज भारी बारिश होगी. इस दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है. कोयलांचल की बात करें तो धनबाद, बोकारो, गिरिडीह में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र कमजोर है. इस कारण राज्य में भारी बारिश हो सकती है.
बारिश से किसानों के चेहरों में छाई खुशी
अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों में खुशी छाई हुई है. बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. उनके खेत धान से लहलहाने लगे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।