Aaj Ka Mausam: 10 और 11 अक्टूबर को भारी बारिश , दुर्गा पूजा में 15 से ज्यादा जिलो में अलर्ट
बेमौसम बरसात ने दुर्गा पूजा में खलल डाल दी है. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि अष्ठमी और नवमी को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी.
By Kunal Kishore | October 10, 2024 7:05 AM
Aaj Ka Mausam : मौसम में बदलाव के कारण दुर्गोत्सव के बीच लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी राजधानी रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. वहीं, नमी के कारण कई स्थानों पर वज्रपात भी हुआ. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 48 मिमी बारिश अड़की में दर्ज की गयी है. जबकि, राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ 30 मिमी बारिश हुई है.
अष्ठमी और नवमी में भी बारिश के आसार
इधर, मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 10 और 11 अक्तूबर को भी राजधानी समेत आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, यह बहुत तेज नहीं होगी. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 12 अक्तूबर यानी दशहरा के दिन से मौसम साफ होने की उम्मीद है. केवल कोल्हान वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
बुधवार शाम गरज के साथ हुई भारी बारिश
इधर, बुधवार दोपहर बाद राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश व ओलावृष्टि के साथ वज्रपात भी हुआ. सुबह से ही राजधानी के ऊपर बादल मंडरा रहे थे. दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और करीब दो घंटे तक विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. इससे दुर्गापूजा पंडाल देखने और मेला घूमने निकले लोगों को काफी परेशानी हुई.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।