Aaj Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में येलो अलर्ट

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने आज 28 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इन जिलों में 70 से 110 मिलीमीटर वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए. झारखंड में अभी लगातार भारी बारिश हो रही है. जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम.

By Mithilesh Jha | July 28, 2025 6:18 AM
an image

Aaj Ka Mausam: करीब सवा महीने की मानसून में ही पूर्वी सिंहभूम में एक हजार मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गयी है. अभी करीब दो महीने का मानसून बचा हुआ है. रांची, सरायकेला-खरसांवा और लातेहार में भी 900 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गयी है. झारखंड के 8 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो चुकी है. 5 जिलों (साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, लोहरदगा और गढ़वा) में सामान्य बारिश हुई है. गोड्डा एकमात्र जिला है, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. 9 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है.

Aaj Ka Mausam: संताल परगना में भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को संताल परगना क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इन इलाकों में 70 से 110 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है.

29-30 को भारी बारिश का येलो अलर्ट

मंगलवार को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा तथा पाकुड़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को संताल परगना के जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार से बारिश में थोड़ी कमी आने का अनुमान है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संताल परगना के कई इलाकों में 60-70 मिमी वर्षा

राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में छिटपुट बारिश हुई. रविवार को राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मौसम सामान्यत: साफ रहा. पूरे राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा झींकपानी में दर्ज की गयी, जहां करीब 75 मिमी बारिश हुई. संताल परगना के कई इलाकों में 60 से 70 मिमी तक बारिश हुई.

झारखंड से गुजर रहा है मानसून ट्रफ

झारखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है और मानसून ट्रफ भी गुजर रहा है. इसके असर से झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी और वर्षा के साथ-वज्रपात होने की भी संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1274.2 मिमी हुई वर्षा

झारखंड में अब तक 727 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो 1 जून से 27 जुलाई के बीच के सामान्य वर्षापात 467.4 मिलीमीटर से 56 प्रतिशत अधिक है. सबसे ज्यादा 1274.2 मिलीमीटर वर्षा पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई है. रांची में 1033.3 मिलीमीटर, पश्चिमी सिंहभूम में 916.6 मिलीमीटर, डालटनगंज में 863.2 मिलीमीटर और बोकारो थर्मल में 770.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने वर्षों से लंबित केस में सुनाया फैसला, 10 लोगों से जुड़ा है मामला

बसिया के ओमप्रकाश साहू की मत्स्य क्रांति के मुरीद पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में कही बड़ी बात

Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट

झारखंड में सक्रिय है मानसून, निम्न दबाव का बना क्षेत्र, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version