Video: प्रचंड गर्मी और लू को जाइए भूल, झारखंड में आज से 6 दिन झमाझम बारिश से मौसम रहेगा कूल-कूल
Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलेगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी होगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 27, 28 और 29 को ओलावृष्टि और आंधी का पूर्वानुमान है. आज से छह दिनों तक मौसम में बदलाव दिखेगा. शुक्रवार को गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया. पलामू जिले के मेदिनीनगर का पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. रांची का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
By Guru Swarup Mishra | April 26, 2025 6:08 AM
Aaj Ka Mausam: रांची-झारखंड में पिछले कई दिनों से उमस, गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. इन्हें शनिवार की दोपहर से थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. 26 अप्रैल को मुख्य रूप से राज्य के दक्षिणी एवं उत्तरी-पूर्वी भागों में दिन में लू चलेगी, जबकि दोपहर बाद कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ मेघ गर्जन तथा वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. एक मई तक मौसम कूल-कूल रहेगा.
27 अप्रैल से हो सकती है ओलावृष्टि
27 अप्रैल को खास कर राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ मेघ गर्जन, आंधी व बारिश हो सकती है. कई जगहों पर वज्रपात होने की आशंका है, जबकि राज्य के दक्षिणी, मध्य व उत्तर-पश्चिमी भाग में आंधी व गर्जन व हल्की बारिश हो सकती है. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तेज हवाओं का झोंके के साथ वज्रपात
मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को भी मौसम में बदलाव आने की संभावना जतायी है. खास कर राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की आशंका है. उत्तर-पश्चिमी भागों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ आंधी व छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम में यह बदलाव 1 मई 2025 तक रहेगा.
राजधानी रांची का पारा सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो शुक्रवार को सबसे गर्म जिला मेदिनीनगर रहा. शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक व पिछले 24 घंटे में 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक व पिछले 24 घंटे में 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. राज्य के 19 से अधिक जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह रहा है. इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।