झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका बनना बेहद आसान, हर महीने मिलेंगे 10500 रुपए

Aanganvadi Sevika : अगर आप भी आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी कर प्रतिमाह 10,500 रुपए कमाना चाहती हैं, तो आपका केवल किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा सहायिका के पद पर नौकरी पाने के लिए आपका केवल 10 वीं पास होना आवश्यक है. खास बात है नियुक्ति के लिए किसी प्रकार की कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं ली जाती है.

By Dipali Kumari | April 16, 2025 4:13 PM
feature

Aanganvadi Sevika : झारखंड में राज्य के बाल विकास, महिला एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में हजारों महिलाएं सेविका के रूप में कार्यरत है. राज्य में वर्तमान में कुल 38,432 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. अगर आप भी आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी कर प्रतिमाह 10,500 रुपए कमाना चाहती हैं, तो आपका केवल किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा सहायिका के पद पर नौकरी पाने के लिए केवल 10वीं पास होना आवश्यक है.

आंगनबाड़ी केंद्र के मुख्य कार्य

आंगनबाड़ी केंद्र मुख्य रूप से अपने क्षेत्र में 0 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी द्वारा कई मुख्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है. इनमें पोषण संबंधी सहायता, स्वास्थ्य जांच, प्रसव पूर्व देखभाल और टीकाकरण शामिल हैं. ये सभी कार्य आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की निगरानी में ही होती है. अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु को सही पोषण और समय पर टीकाकरण करवाना भी सेविका का काम होता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आंगनबाड़ी सेविका की चयन प्रक्रिया

झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की नियुक्ति के लिए किसी प्रकार की कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं ली जाती है. इनका चयन मुख्य रूप से मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है. चयन आमसभा के माध्यम से की जाती है, जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ), मुखिया समेत अन्य गांव के अधिकारी उपस्थित रहते हैं.

इन अंकों के आधार पर होता है चयन

आंगनबाड़ी सेविका की चयन के लिए 25 अंक निर्धारित किये गये हैं. इनमें शैक्षणिक योग्यता के लिए 10 अंक, आवेदक महिला की दो बेटी होने पर 2 अंक, ओबीसी/एसटी/एससी जाति से संबंधित उम्मीदवार के लिए 2 अंक, विकलांग महिला के लिए 2 अंक, बाल सेविका या नर्सरी टीचर के रूप में 10 महीने से कार्यरत महिला के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं. चयन प्रक्रिया में एक सामान अंक होने पर विधवा, विकलांग, तलाकशुदा या पूर्व सहायिका को प्राथमिकता दी जाती है.

Also Read : 19 और 20 अप्रैल को रांची में एयर शो, कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए खास इंतजाम, देखिये पूरा शेड्यूल

आवश्यक योग्यता

  • आवेदक महिला का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है.
  • आवेदक महिला की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आंगनबाड़ी सेविका के लिए आवेदक का 12वीं पास होना आवश्यक है.
  • आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदक का 10वीं पास होना आवश्यक है.

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

आंगनबाड़ी सेविका के लिए कैसे करें आवेदन

आंगनबाड़ी सेविका का आवेदन दो तरीकों से होता है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आंगनबाड़ी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद सभी जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आप अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरें और संबंधित दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कर दें. इसके बाद आमसभा के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ रांची में कल भाजपा का विरोध प्रदर्शन

Maiya Samman Yojana: इस आसान तरीके से चेक करें अपने मंईयां सम्मान योजना का स्टैटस

Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version