
रांची. जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यदि कोई राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनके पिता (अमिताभ चौधरी) के नाम का इस्तेमाल करेगा, तो उसका विरोध किया जायेगा. उन्होंने अशोक नगर स्थित अपने आवास पर बहन नियति चौधरी के साथ कहा कि जेएससीए चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एसके बेहरा की टीम उनके पिता के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही थी. उन्होंने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि उनके नाम से स्कूल खोला जाये, तो सभी उसकी सराहना करेंगे, लेकिन यदि गांधी जी के नाम का दुरुपयोग होता है, तो सिर्फ गांधी जी के वंशज ही नहीं, बल्कि पूरा देश इसका विरोध करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है