भूल से भी न करें अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन करते समय ये गलतियां, नहीं तो होगा पछतावा
Abua Awas Yojana: अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय कई लोग ऐसी कॉमन गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उनका आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाता है. आज हम ऐसी कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे.
By Sameer Oraon | January 29, 2025 7:38 PM
रांची : हेमंत सोरेन सरकार ने हर लोगों को पक्का मकान देने के उद्देश्य से अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के लाभुकों को सरकार दो लाख रुपये की राश चार किस्त में देती है. सरकार के महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ लेने के उद्देश्य से लाखों लोग आवेदन करते हैं लेकिन कुछ लोगों के ही आवेदन की स्वीकृति हो पाती है. वहीं, कई लोगों का आवेदन इस वजह स्वीकार नहीं हो पाता है कि वे फॉर्म भरते समय कई गलतियां कर बैठते हैं. तो कई लोग कोई जरूरी दस्तावेज सबमिट नहीं कर पाते हैं. बहुत लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आवेदन करने का प्रोसस नहीं पाता हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ सामान्य गलतियों के बारे में बतायेंगे जिनके कारण आपको अबुआ आवास का पैसा नहीं मिल पाता है. इसे लेकर सरकार के स्तर से भी कई बार अपडेट भी दिया जा चुका है.
इन सामान्य गलतियों से बचें
अक्सर लोग अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन करते समय कई सारी गलतियां कर देते हैं. जिसके कारण उनके आवेदन को खारिज कर दिया जाता है. इनमें सबसे सामान्य गलती आईएफएसएसी या गलत बैंक खाता का नंबर दर्ज करना है. जिसके कारण भी कई आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाता है. इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से अटैच न हो तो भी आपका आवेदन रद्द हो जाता है. कई लोग अपने आधार कार्ड के मुताबिक अपनी जानकारी दर्ज नहीं कराते हैं जिस कारण भी फॉर्म स्वीकृत नहीं हो पाता है.
सबसे पहले ये जान लें कि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों में नहीं होना चाहिए. साथ ही आपको झारखंड का मूल निवासी होना जरूरी है, इसके लिए आपको स्थानीय निवासी प्रमान पत्र पेश करना जरूरी है.
इस योजना का लाभ वहीं उठा सकता है जिनके पास पक्का मकान नहीं है इसके अलावा आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए
आपकी वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
किन किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत
आपको अपने पास पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है
आवेदन करते समय आप अपना वही मोबाइल नंबर दें जिससे आपका बैंक खाता लिंक हो
आपके पास राशन कार्ड के साथ साथ आय प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र होना जरूरी है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।