Abua Sathi: ‘अबुआ साथी’ सेवा तीन दिनों के लिए बंद, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बतायी वजह

Abua Sathi: आमजनों की शिकायत को जिला प्रशासन तक पहुंचाने वाली अबुआ साथी सेवा 3 दिनों तक बंद रहेगी. इसका अपग्रेडेशन हो रहा है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसकी जानकारी दी. उपायुक्त ने इस अवधि के लिए एक वैकल्पिक ईमेल आईडी शेयर किया है. इस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

By Rupali Das | July 18, 2025 9:03 AM
an image

Abua Sathi: झारखंड में आमलोगों की शिकायत के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘अबुआ साथी’ सेवा शुरू की गयी है. लेकिन यह सेवा तीन दिनों तक बंद रहने वाली है. इसकी जानकारी रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी. ‘अबुआ साथी’ को तकनीकी रूप से अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है. इसलिए यह सेवा 17 जुलाई की रात 10 बजे से बंद हो गयी है. हालांकि, लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन के वैकल्पिक ईमेल आईडी dc@degsranchi.in पर कर सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपग्रेडेशन के लिए बंद है सेवा

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि “अबुआ साथी” को और अधिक यूजर-फ्रेंडली, पारदर्शी और तेज बनाया जा रहा है. ताकि शिकायत निवारण प्रक्रिया में और सुधार हो सके. अपग्रेडेशन के बाद सेवा पहले की तुलना में अधिक प्रभावी और सुविधाजनक होगी. रांची डीसी ने कहा, “जिला प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस दौरान धैर्य बनाए रखें और वैकल्पिक ईमेल व्यवस्था का उपयोग करें. तकनीकी उन्नयन के उपरांत “अबुआ साथी” सेवा पुनः प्रारंभ होने की सूचना भी जारी की जाएगी.”

यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यह भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

यह भी पढ़ें दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version