रांची. राज्य में हुए शराब घोटाला मामले में एसीबी की टीम सोमवार को उत्पाद विभाग के सचिव मनोज कुमार और तीन कारोबारियों से पूछताछ कर सकती है. कारोबारियों में मैन पावर सप्लाई सहित अन्य कार्यों से जुड़े अजीत जय सिंह राव, अमित प्रभाकर सलौंकी और सुनील मारूत्रे कुभकर के नाम शामिल हैं. ये तीनों पुणे, महाराष्ट्र के रहनेवाले हैं. इनके आने पर पूछताछ की जायेगी, क्योंकि संबंधित लोगों से पूछताछ के लिए एसीबी पूर्व में ही नोटिस भेज चुकी है.
एसीबी ने जांच का दायरा बढ़ाया
संबंधित खबर
और खबरें