रांची. झारखंड शराब घोटाला में सोमवार को नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह से एसीबी मुख्यालय रांची में पूछताछ हुई. इस दौरान विनय सिंह से पूछा गया कि उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे से उनका क्या संबंध है. विनय चौबे के पैसे को उन्होंने कहां-कहां निवेश किया है. विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर भी सवाल पूछे गये. इस दौरान विनय सिंह ने कहा कि विनय चौबे से उनका पारिवारिक संबंध है. लंबे समय से उनसे मित्रता है. मामले में एसीबी ने विनय सिंह को कहा कि वे सवालों का जवाब लिखित में दें. इस पर जवाब देने के लिए विनय सिंह ने एसीबी से समय लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें