रांची : सिल्ली के पूर्व बीडीओ जागेश्वर महतो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में प्रीलिमनरी इंक्वायरी (पीई) दर्ज कर ली है. साथ ही उनकी संपत्ति के बारे में गहराई से जांच शुरू कर दी है. एसीबी ने यह कार्रवाई सरकार के निर्देश पर की है. जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित साक्ष्य मिलने के बाद एसीबी सरकार से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. इस दौरान एसीबी उनके आय-व्यय का पूरा आंकलन करेगी. आय-व्यय के संबंध में जानकारी एकत्र कर एसीबी उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए भी बुला सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें