सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत

Ranchi: रांची के सदर अस्पताल में सालों से एक ही पद पर काम कर रहे कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिये बुरी खबर है. जल्द ही एसीबी इनके खिलाफ एक्शन लेने वाली है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को शिकायत की गई थी. इसके बाद मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं.

By Rupali Das | May 4, 2025 9:12 AM
an image

Ranchi: राजधानी रांची में स्थित सदर अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में कई डॉक्टर और कर्मचारी काफी सालों से एक ही पद पर आसीन हैं, जो बात स्थानांतरण नीति के विपरीत है. स्थानांतरण नीति के नियमानुसार, प्रत्येक तीन वर्ष में डॉक्टर और कर्मचारियों का ट्रांसफर होना चाहिये. बावजूद इसके सदर अस्पताल में कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी दशकों से एक ही पद पर काम कर रहे हैं. साथ ही इनमें से कई लोगों पर कर्तव्यहीनता, अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे हैं. फिर भी इनका तबादला नहीं हो रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसीबी ने की शिकायत, दिये गये जांच के आदेश

इस संबंध में झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (ACB) के अध्यक्ष मी करीम हुसैन ने मुख्यमंत्री सचिवालय और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है. एसीबी का आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल के कई कर्मचारियों के नाम आयुष्मान भारत योजना, स्टोर पर्चेज, टेंडर और अन्य विभागीय कार्यों में अनियमितता के साथ ही अवैध वसूली में शामिल हैं. लेकिन, फिर भी इनका स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिये हैं.

सिविल सर्जनों से मांगी सूची

इसे लेकर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ एसपी शर्मा ने एक दो सदस्यीय जांच समिति बनायी है. यह समिति सोमवार को मामले की जांच करने अस्पताल पहुंचेगी. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके अलावा विभाग द्वारा सिविल सर्जनों से अस्पताल में पांच साल या उससे अधिक समय से एक ही जिले में कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों की एक सूची तैयार करने को कहा गया है, जिसे सात मई तक विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके आधार पर जून माह से ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होगी.

दशकों से एक ही पद पर कार्यरत हैं कई लिपिक

बता दें कि स्थानांतरण नियम के मुताबिक, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का तीन साल में एक बार तबादला किया जाना चाहिये. लेकिन सदर अस्पताल में कई सालों से बड़ी संख्या में इनका ट्रांसफर नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में कई ऐसे लिपिक हैं, जो करीब 20-25 सालों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं. इनके दशकों से एक ही पद पर लगातार बने रहने के कारण कई वरीय एवं प्रधान लिपिकों को कोई भी अहम काम नहीं दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

Naxal News: ओपेन जेल में रहेगी सरेंडर करने वाली नक्सली सुनीता मुर्मू, मिलेंगे कई लाभ

गुमला में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, सदर अस्पताल में दहाड़ें मारकर रोये परिजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version