शराब घोटाले में तीन आरोपियों से एसीबी ने शुरू की पूछताछ

राज्य में 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाला केस में तीन आरोपियों को गुरुवार को एसीबी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

By PRAVEEN | June 13, 2025 1:04 AM
an image

रांची. राज्य में 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाला केस में तीन आरोपियों को गुरुवार को एसीबी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिनसे पूछताछ की जा रही है, उनमें जेएसबीसीएल के तत्कालीन महाप्रबंधक संचालन सह वित्त सुधीर कुमार, महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार शामिल हैं. तीनों को एसीबी ने 21 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. लेकिन केस के अनुसंधान के दौरान नये तथ्य सामने आने के बाद एसीबी ने न्यायालय से पुलिस रिमांड की अनुमति मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद जेल जाने के कारण दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. पूछताछ में एसीबी यह जानने की कोशिश कर रही है कि उनके कार्यकाल के दौरान फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर कंपनी के लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. किस आधार पर मैनपावर सप्लाई के एवज में कंपनी को भुगतान किया गया. नीरज सिंह से कंपनी द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के बिंदु पर विस्तार से पूछताछ की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने गुरुवार को कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है. एसीबी केस से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है, ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित किये जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version