ACB ने शुरू की रांची सीओ की संपत्ति की जांच, रिश्वत लेते गिरफ्तार मुंशी राम को भेजा गया जेल
37 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार रांची के टाउन सीओ मुंशी राम की संपत्ति की जांच एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने शुरू कर दी है. शुक्रवार को अदालत में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया.
By Guru Swarup Mishra | January 3, 2025 8:58 PM
रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत के 37 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार रांची के टाउन सीओ मुंशी राम को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उनकी गिरफ्तारी की सूचना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को दे दी गयी है. एसीबी ने उनकी संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है. इस दौरान अगर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने से संबंधित तथ्य और साक्ष्य मिलते हैं, तो सरकार से अनुमति लेकर उनके खिलाफ अलग से पीई दर्ज किया जायेगा. उसके बाद संपत्ति के संबंध में विस्तार से जांच की जायेगी.
बरामद कैश का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके सीओ
छापेमारी के दौरान अपने फ्लैट से बरामद नकद 11.42 लाख रुपए के बारे में सीओ मुंशी राम ने एसीबी के अधिकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. एसीबी के अधिकारी बरामद रुपयों के स्रोत के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. सिरमटोली मौजा स्थित सरदार गली भट्ठी टोली स्थित तीन कट्ठा आठ छटाक जमीन का सीमांकन करने के नाम पर मुंशी राम ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. हालांकि, बाद में वे 37 हजार रुपए में काम करने को तैयार हो गये थे.
37 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए थे गिरफ्तार
रिश्वतखोरी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को शहर अंचल कार्यालय में छापेमारी कर सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने रांची के मोरहाबादी के पुष्पांजलि अपार्टमेंट स्थित उनके फ्लैट में भी छापेमारी की थी. यहां तलाशी के दौरान नकद 11.42 लाख रुपए बरामद किये गये थे. कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर एसीबी ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।