ACB Trap: धनबाद और लोहरदगा में रिश्वत लेते 2 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
ACB Trap: एलआरडीसी के कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को एसीबी के अधिकारी अपने साथ एसीबी कार्यालय ले गयी है. उससे पूछताछ जारी है. दूसरी टीम अनीस के घर पर जाकर जांच कर रही है. अनीश पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति से जमीन से संबंधित मामले में घूस मांग रहा था. विशेष प्रमंडल लोहरदगा के नाजिर वरुण कुमार को रांची एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने उसे 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है.
By Mithilesh Jha | June 26, 2025 3:43 PM
ACB Trap: झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को 2 सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एक कर्मचारी को धनबाद से गिरफ्तार किया गया है, तो दूसरे को लोहरदगा से. धनबाद में एलआरडीसी कार्यालय में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर अनीश कुमार को एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत गिरफ्तार किया है.
एलआरडीसी का कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार
एलआरडीसी के कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को एसीबी के अधिकारी अपने साथ एसीबी कार्यालय ले गयी है. उससे पूछताछ जारी है. दूसरी टीम अनीस के घर पर जाकर जांच कर रही है. अनीश पर आरोप है कि वह एक व्यक्ति से जमीन से संबंधित मामले में घूस मांग रहा था.
इधर, विशेष प्रमंडल लोहरदगा के नाजिर वरुण कुमार को रांची एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने उसे 4 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।