ACB Trap: रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नामकुम थाने का दारोगा चंद्रदीप प्रसाद 30 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

ACB Trap: एंटी करप्शन ब्यूरो रांची की टीम ने शुक्रवार को नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित आशीष कुमार यादव ने इस बाबत एसीबी रांची में शिकायत की थी. शिकायत के बाद एसीबी ने मामले की जांच की. इसके बाद कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

By Guru Swarup Mishra | April 4, 2025 5:29 PM
an image

ACB Trap : रांची-झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में आज एसीबी ने रांची में बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) रांची की टीम ने नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित आशीष कुमार यादव ने इस बाबत एसीबी रांची में शिकायत की थी.

नामकुम थाने में दर्ज है दहेज का मामला

यूपी के बलिया के रहनेवाले आशीष कुमार यादव ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), रांची में शिकायत की कि 18 नवंबर 2023 को नंदजी यादव (आम घाट, बलिया) की पुत्री नीतू कुमारी से परिवादी का छेंका हुआ था, लेकिन निजी कारणों से छेंका टूट गया. पंचों के जरिए दिए गए सामान का आदान-प्रदान हो गया. इसके बावजूद नंदजी यादव द्वारा रांची के नामकुम थाने में उनके और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया गया. इस केस के अनुसंधानकर्ता चंद्रदीप प्रसाद हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Air Force Air Show: झारखंड में वायुसेना का पहला एयर शो रांची में, रांची DC से मिले एयरफोर्स अफसर

दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को एसीबी ने ऐसे दबोचा

नामकुम थाने में दहेज मामले में केस दर्ज कराए जाने के बाद आशीष कुमार यादव ने रांची सिविल कोर्ट से जमानत ली. केस मैनेज करने के नाम पर अनुसंधानकर्ता (दारोगा) चंद्रदीप प्रसाद ने एक लाख रुपए की मांग की. परिवादी रिश्वत देना नहीं चाहते थे. उन्होंने एसीबी में इसकी शिकायत की. इसके बीद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया. फिर कार्रवाई के लिए जाल बिछाया और दारोगा चंद्रदीप प्रसाद 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया.

ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत

ये भी पढ़ें: Video: बोकारो बंद असरदार, यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित, BBMKU ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version