ACB Trap: रांची में DMO ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर 2000 रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने ऐसे दबोचा

ACB Trap: रांची एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज रिश्वत लेते एक कर्मी को धर दबोचा. रांची डीएमओ ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की खनन संबंधी डाटा एंट्री के नाम पर दो हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. रांची एसीबी की टीम का 2025 में यह छठा ट्रैप है.

By Guru Swarup Mishra | May 5, 2025 5:30 PM
an image

ACB Trap: रांची, प्रणव-रांची के डीएमओ ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की आज सोमवार को रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के हत्थे चढ़ गया. दो हजार रुपए घूस लेते एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. खनन संबंधी डाटा एंट्री के नाम पर ऑपरेटर विंदेश तिर्की घूस मांग रहा था. तभी एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा.

पकड़ा गया था बालू लदा ट्रैक्टर


रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा के रहनेवाले अश्वन तिर्की ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत की थी कि इनका ट्रैक्टर ड्राइवर सोमरा मुंडा सरकारी कार्य के लिए बालू लादकर जोन्हा ले जा रहा था. ले जाने के क्रम में राहे के अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. इसके बाद सिल्ली थाने को सौंप दिया. 28 अप्रैल 2025 को सिल्ली के थाना प्रभारी ने फोन कर सूचना दी कि आपके ट्रैक्टर का चालान खनन विभाग (रांची)कर दिया गया है. इसलिए रांची जाकर जुर्माना देकर अफना ट्रैक्टर छुड़ा लें.

ये भी पढ़ें: ‘जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे अफसर’ नाराज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

4200 रुपए मांगी गयी थी घूस, बच गया अब्दुल हाफिज

दो मई को अश्वन तिर्की रांची जिला खनन कार्यालय पहुंचे. कर्मचारी अब्दुल हाफीज ने इन्हें बताया कि ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए 10 हजार रुपए ऑनलाइन फाइन देना होगा और 4200 रुपए रिश्वत लगेगा. इसके बाद ट्रैक्टर ले जाएं. इन्होंने पूरे मामले की जानकारी रांची एसीबी को दी. जांच में मामला सही पाया गया, लेकिन मौके पर अब्दुल हाफीज अनुपस्थित था. इस कारण कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की दो हजार रुपए लेकर काम करने को तैयार हो गया. जैसे ही रिश्वत की राशि दो हजार रुपए दी गयी. एसीबी ने उसे धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: झारखंड के नीमडीह थानेदार को हटाएं, युवती की लें सुध, झिमड़ी में धर्मांतरण और बवाल पर संजय सेठ का डीसी को पत्र

ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 4 जिलों में 3 घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: JMM केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा, नलिन सोरेन समेत 8 उपाध्यक्ष, 63 को मिली जगह, कल्पना को मिली ये जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version