ACB Trap: रांची के कोतवाली थाने का सब इंस्पेक्टर पांच हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने ऐसे दबोचा

ACB Trap: आर्म्स एक्ट के आरोपी से जब्त मोबाइल का एनओसी देने के एवज में कोतवाली थाने का सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. शिकायत के बाद एसीबी ने दबोच लिया.

By Guru Swarup Mishra | March 1, 2025 6:40 AM
an image

ACB Trap: रांची-कोतवाली थाने में पोस्टेड 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते शुक्रवार को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी महिला थाना परिसर से हुई है. वह रातू चट्टी निवासी ओमशंकर गुप्ता से रिश्वत के रुपये ले रहे थे. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, ओम शंकर गुप्ता ने एसीबी में लिखित आवेदन देकर बताया था कि उसके खिलाफ छह नवंबर 2024 को आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. इस केस में वह वर्तमान में जमानत पर हैं, लेकिन केस में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने ओम शंकर से एक मोबाइल भी जब्त किया था. इसी मोबाइल फोन को रिलीज करने के लिए कोर्ट में एनओसी भेजने के लिए केस के अनुसंधानक सब इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने रिश्वत की मांग की थी.

ओम शंकर गुप्ता ने की थी शिकायत


ओम शंकर गुप्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. इसके आधार पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ 27 फरवरी को एसीबी थाना में मामला दर्ज किया गया. एसीबी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को ट्रैप करने की योजना तैयार की. एसीबी की टीम महिला थाना परिसर में सादा लिबास में तैनात थी. इसी दौरान सब इंस्पेक्टर गश्ती पर जा रहे थे, तब शिकायतकर्ता ने उन्हें पैसे देने के लिए महिला थाना परिसर में बुलाया. इसके बाद एसीबी ने रंगेहाथ सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता ओम शंकर गुप्ता हटिया विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version