: झारखंड की एसीबी से छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने किया संपर्करांची . राज्य में करोड़ों के शराब घोटाला में एसीबी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को छत्तीसगढ़ की एसीबी पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है. रिमांड पर लेने के लिए छत्तीसगढ़ एसीबी के अधिकारियों ने झारखंड के एसीबी के अधिकारियों से संपर्क किया है. वहां से एक टीम आकर एसीबी के अधिकारियों से मुलाकात केस से जुड़े दस्तावेज की मांग की है. अतुल कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला के स्मृतिनगर के रहने वाले हैं, जबकि मुकेश मनचंदा अंकाति विहार रायपुर के. इन दोनों भी भूमिका झारखंड राज्य में हुए शराब घोटाला में केस में सामने आने के बाद एसीबी ने इन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुलाया था.
संबंधित खबर
और खबरें