रांची में अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रखे पाइप से टकरायी, युवक और किशोरी की मौत, एक घायल

Accident in Ranchi: रांची के अनगड़ा में शुक्रवार रात एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रखे पाइप से टकरा गयी. इस हादसे में एक युवक और एक किशोरी की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य किशोरी गंभीर रूप से घायल हैं. मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है.

By Rupali Das | June 14, 2025 7:57 AM
an image

Accident in Ranchi | अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार: राजधानी रांची में शुक्रवार रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक किशोरी घटना में घायल हो गया. घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार, घटना अनगड़ा के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भूसूर जंगल मोड़ की है. यहां एक अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे रखे बड़े पाइप से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी

बताया जा रहा है कि घटना में बाइक चला रहे युवक और एक किशोरी की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार 15 वर्षीय किशोरी रेखा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गई. मृत किशोरी की पहचान 16 वर्षीय गीता कुमारी के रूप में की गयी है. हालांकि, बाइक चालक का नाम अब तक पता नहीं चल सका है. मृतका गीता पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़ा गांव की रहने वाली थी, घायल रेखा भी इसी गांव की रहने वाली है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एम्बुलेंस ने पहुंचाया सीएचसी

घटना के समय दुर्घटनास्थल के पास से अनगड़ा की ओर जा रही 108 एम्बुलेंस ने घायलों को देखा. एम्बुलेंस सभी को लेकर सीएचसी अनगड़ा पहुंची. यहां चिकत्सकों ने युवक और गीता को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल रेखा का उपचार किया गया. सीएचसी से सभी को रिम्स भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें भीषण गर्मी के बीच Good News, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, झारखंड में Monsoon की एंट्री पर IMD का बड़ा अपडेट

पुलिस ने ली मामले की जानकारी

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर अनगड़ा थाना की पुलिस भी सीएचसी पहुंची और घटना की जानकारी ली. बताया गया कि तीनों अपने घर में पिठोरिया चौक जाने की बात कह कर घर से निकले थे. इसके बाद सभी भूसूर स्थित रोज गार्डन पहुंच गये थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के धनबाद का ये मॉल बना रणक्षेत्र, ढुलू महतो और रणविजय सिंह के समर्थक भिड़े, लाठीचार्ज, 3 हिरासत में

पीएम मोदी को देख हुए इतने प्रभावित कि दुनिया की सबसे छोटी गाय ले आए रांची, शेखावत अली का पुंगनूर प्रेम मोह लेगा मन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version