
रांची. बरियातू थाना की पुलिस ने 20 लाख रुपये की ठगी के आरोपी देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ राजू काे गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ ठगी की प्राथमिकी वर्ष 2019 में दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के छह साल बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. मामले में बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के आनंद अपार्टमेंट निवासी हरीश कुमार ने मेसर्स अंबिका कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ राजू तथा शशि रंजन सिंह (दोनों कांके थाना क्षेत्र के गोकुल मार्ग अरसंडे निवासी ) के खिलाफ 19.97 लाख (20 लाख) रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट कंप्लेन केस किया था. कंप्लेन केस के आधार पर 19 जुलाई 2019 को उनके खिलाफ बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है