रांची. साहिबगंज में हुए खनन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दाहू यादव ने रांची स्थित पीएमएलए के विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इडी ने दाहू यादव समेत छह आरोपियों के खिलाफ पिछले दिनों पूरक आरोप पत्र पीएमएलए के विशेष कोर्ट में दाखिल किया था. इस पर कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है. वहीं दाहू यादव 18 जुलाई 2022 को रांची के एयरपोर्ट स्थित इडी कार्यालय में पेश होने के बाद से फरार है. सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2023 में दाहू को सरेंडर करने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. इडी और सीबीआइ दोनों को ही दाहू यादव की तलाश है.
संबंधित खबर
और खबरें