: एक मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस व मोबाइल फोन जब्तरांची. आरपीएफ पोस्ट रांची ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत सीआइबी रांची और पंडरा ओपी पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी की. इस क्रम में पंडरा ओपी क्षेत्र के अधवासी चौक, हेहल स्थित बबलू इंटरनेट कैफे में छापा मारा. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को ऑनलाइन कार्य करते हुए पकड़ा गया. उसने अपना नाम पंकज कुमार ठाकुर बताया. वह हिनू का रहनेवाला बताया जाता है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने व्यक्तिगत यूजर आइडी से अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बनाता था. इसके एवज में लोगों से अतिरिक्त राशि लेता था. उसके कंप्यूटर सिस्टम से कुल 20 रेलवे ई-टिकट (मूल्य 29,600) बरामद किये गये. इसके साथ ही एक मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस और मोबाइल फोन जब्त किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया. छापामारी में एसआई सोहन लाल व एएसआइ शक्ति सिंह के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें